सरायरंजन में भीषण गर्मी से सब्जी की फसल सूखी
सरायरंजन में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोग और पशुपालक किसान परेशान हैं। तेज धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ था, लेकिन फिर से गर्मी ने...

सरायरंजन । प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों एक सप्ताह से उमस भरी भीषण गर्मी से लोग एवं पशुपालक किसान परेशान हैं। क्षेत्र में तेज धूप के कारण घर से 10 बजे में निकलना मुश्किल हो रहा है। भीषण गर्मी से लोगों ने वृक्ष का सहारा लेकर दिन काट रहे है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बारिश हुई तो एक दो दिन मौसम सुहाना हो गया था लेकिन इसके बाद फिर से मौसम ने करवट लिया और भीड़ लूं भरी गर्मी से परेशान हैं। वहीं पशुपालक किसानों में भी भारी परेशानी देखी जा रही है। गर्मी से दुधारू पशु ने दुध देना बहुत ही कम कर दिया है।
वहीं फरवरी प्लांट मक्का, सब्जी आदि की भी फसल सुखने लगे हैं। जिससे किसानों में भी भारी परेशानी देखी जा रही है। लोग भी भीषण गर्मी के कारण बीमार हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।