Suspicious Hanging of 25-Year-Old Nepali Youth Found Near School in Samastipur पेड़ से लटका मिला नेपाली का शव, पैर जमीन पर था, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSuspicious Hanging of 25-Year-Old Nepali Youth Found Near School in Samastipur

पेड़ से लटका मिला नेपाली का शव, पैर जमीन पर था

समस्तीपुर के बहादुरपुर मॉडल स्कूल के पास एक युवक गौतम (25) का शव अमरुद के पेड़ से संदिग्ध हालात में लटका मिला। मृतक नेपाल के हक्कुड़ गांव का निवासी था और अपने दोस्तों के साथ किराए पर रह रहा था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 18 May 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ से लटका मिला नेपाली का शव, पैर जमीन पर था

समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मॉडल स्कूल के समीप एक घर के अंदर चाहरदीवारी के पास शनिवार की सुबह एक युवक का शव अमरुद के पेड़ से संदिग्ध हालत में लटका मिला। उक्त चारदीवारी का मेन गेट पर ताला भी अंदर से लटका हुआ था। मृतक की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के तीरथूम जिला के हक्कुड़ गांव निवासी गौतम (25) के रूप में की गयी है। मृतक अपने पांच अन्य साथियों के साथ उक्त मकान में किराए पर रहता था। बताया गया कि वह यहां रहकर अपने साथियों के साथ शहर के गोला रोड में फास्टफूड का दुकान चलाता था।

घटनास्थल पर मौजूद उसके साथियों ने बताया कि वह लोग देर रात करीब साढ़े बारह बजे सोने चले गए। यह उससे पहले ही बिना खाना खाए सो गया था। साथियों ने बताया कि उन्होंने उसे नहीं जगाया। इसके बाद शनिवार की सुबह उसका शव अमरूद के पेड़ से लटका हुआ मिला। उसका पैर जमीन में सटा हुआ था। इस दौरान उसका मोबाइल फोन भी पास ही पड़ा मिला। इधर सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्मार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया था। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।