Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo Friends Found Dead Under Suspicious Circumstances in Mohanpur Ward 43
समस्तीपुर में दो दोस्तों की संदिग्ध स्थिति में मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 43 में दो दोस्तों, यश कुमार और अंकित कुमार, की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। नशे की ओवरडोज के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 22 May 2025 04:46 AM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 43 में दो दोस्त की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ले के यश कुमार और उसके मित्र अंकित कुमार के रूप में की गयी है। हालांकि, दोनों की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों शव लेकर पैतृक गांव चले गए। दोनों के घरों पर ताले लटके हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि नशे की ओवरडोज से दोनों की मौत हुई है। हालांकि, इस संबंध मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें भी नशे की ओवरडोज से युवकों की मौत की सूचना मिली है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।