Woman Robbed of 1 Lakh in Broad Daylight by Bike-Borne Thieves in Tajpur झपटमारों ने महिला से एक लाख रुपये छीने, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWoman Robbed of 1 Lakh in Broad Daylight by Bike-Borne Thieves in Tajpur

झपटमारों ने महिला से एक लाख रुपये छीने

ताजपुर में बाइक सवार झपटमार बदमाशों ने एक महिला के बैग से एक लाख रुपये छीन लिए। पीड़िता, जो एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर अपने पति के साथ शादी में जा रही थी, अचानक हमले का शिकार हो गई। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 29 March 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
झपटमारों ने महिला से एक लाख रुपये छीने

ताजपुर। बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड में सिरसिया स्कूल के समीप बाइक सवार झपटमार बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला के बैग समेत उसमें रखे एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गए। पीड़िता महिला फतेहपुर रविदासनगर की सुमन कुमारी बताई गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त महिला ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकालकर पति के साथ शादी में अपनी ननद के यहां डुमरी गांव जा रही थी। इसी बीच ताजपुर की तरफ से ही पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने घटनास्थल पर मौका पाकर बैग झपट लिया। इससे महिला के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गिर पड़ी। तबतक बदमाश बैग लेकर फरार हो चुके थे। आसपास के लोगों ने दौड़कर महिला को उठाया। इस बाबत पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि महिला से बैग झपट कर रूपये उड़ाए जाने की घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के समीप घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। महिला ने अभी तक थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।