बाबा साहेब की जयंती पर निकाली जाएगी शोभा यात्रा
भीम आर्मी और अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक में नई कमेटी का गठन किया गया। अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, पूर्व...

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। भीम आर्मी व अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक सिविल सर्जन आवास पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कमेटी बनाई गई। जिसके बैनर तले सोमवार को अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा व अन्य कार्यकम कराने का निर्णय लिया गया। भीम आर्मी नेता व अम्बेडकर जयंती समारोह समिति उपाध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर देश ही नहीं विदेशों में लोग उन्हें नमन करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन,पूर्व जिलाध्यक्ष अमित पासवान, कृष्ण कुमार आनंद, गुड्डू रविदास, दिलीप कुमार, बसपा जिलाध्यक्ष पवन कुमार, चंद्रभान प्रताप, ज्योति कुमार आदि थे। बताया कि सुबह 8 बजे शेरशाह अंबेडकर छात्रावास लालगंज, 8:30 बजे गौरक्षणी, नौ बजे पोस्ट ऑफिस चौक, 9:30 बजे धर्मशाला चौक, 10 बजे जगदेव चौक बौलिया, 11 बजे- समाहरणालय गेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण व 11:30 बजे न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित मल्टी पर्पस हॉल में विचार गोष्ठी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।