डीएवी में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का समापन
युवा पेज डेहरी, एक संवाददाता। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार स्थित डीएवी स्कूल में चल रहे चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन प्रात: जागरण,नित्य कर्म के बाद बच्चों के...

डेहरी, एक संवाददाता। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार स्थित डीएवी स्कूल में चल रहे चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन प्रात: जागरण,नित्य कर्म के बाद बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं करायी गई। जिसमें शंखनाद, ओम ध्वनि यज्ञ-हवन प्रतियोगिता, वैदिक प्रश्नोत्तरी लिखित और मौखिक परीक्षा ली गयी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह थे। उन्होंने चूहे और शेर की कहानी के माध्यम से हर व्यक्ति की अपनी अहमियत की महता को साझा किया। सभी को अपनी-अपनी जिम्मेवारी महसूस करने और उसे निभाने की सलाह दी। कहा कि इस तरह के शिविर से बच्चों में अच्छे संस्कार व विचार उत्पन्न होंगे। इस मौके पर छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शिविर के सफल आयोजन पर सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अंजलि ने बधाई दी। डीएवी डेहरी के प्रबंधक सह सासाराम डीएवी के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार व जनसुराज नेता समीर कुमार ने चरित्र निर्माण के लिए सभी को धन्यवाद दिया। सहायक क्षेत्रीय अधिकारी रामाशीष राय ने प्राचार्यों को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। फोटो नंबर - 12 कैप्शन- चरित्र निर्माण शिविर में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह को सम्मानित करते प्राचार्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।