क्रॉप कटिंग: प्रति हेक्टेयर 32.500 क्विंटल उपज का किया आकलन
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता।के खेत में लगे गेहूं की क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री एप के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की देखरेख में

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत शनिवार को सदर प्रखंड की मुरादाबाद पंचायत की तुर्की गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी गई। इस दौरान अधिकारी व किसान उपस्थित थे। जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार की देखरेख में गेहूं की क्रॉप कटिंग की गई। बताया जाता है कि किसान प्रशांत कुमार पिता शिवशंकर सिंह के खेत में लगे गेहूं की क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री एप के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की देखरेख में कराई गई। इस दौरान गेहूं का उत्पादन व लागत का आकलन करने की कोशिश की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सांख्यिकी पद्धति से 10X5 मीटर क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग की गई। जिसमें कुल हरा दाना का वजन 16 किलो 250 ग्राम पाया गया। जिसके आधार पर प्रति हेक्टेयर 32.500 क्विंटल उपज का आकलन किया गया। मौके पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, शशि भूषण, दीपक कुमार दीपांकर, किसान सलाहकार विंध्याचल सिंह आदि थे। फोटो नंबर-13 कैप्शन- सासाराम प्रखंड के मुरादाबाद पंचायत के तूर्की गांव में गेहूं का क्रॉप कटिंग करते डीएओ व सांख्यिकी पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।