Husband Murders Pregnant Wife in Bihar Brutal Attack with Sharp Weapon and Knife दिनारा में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत की हत्या, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsHusband Murders Pregnant Wife in Bihar Brutal Attack with Sharp Weapon and Knife

दिनारा में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत की हत्या

(पेज तीन की लीड)ला को बिक्रमगंज के धनगांई अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद वहां से वह फरार हो गया। 2017 में रेशमा खातून की शादी ताल्हा

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 11 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
दिनारा में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत की हत्या

सासाराम। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को धारदार हथियार से गला रेता फिर चाकू से गोदने के बाद गला भी दबा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका का पति जख्मी महिला को बिक्रमगंज के धनगांई अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद वहां से वह फरार हो गया। 2017 में रेशमा खातून की शादी ताल्हा अंसारी के साथ हुई थी। रेशमा मां बनने वाली थी। तभी उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया। हत्यारा पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। घटना के संबंध में मृतिका के चाचा शरफराज अंसारी ने बताया कि ताल्हा अंसारी का कई महिलाओं के साथ प्रेम चल रहा था। जिसका विरोध उसके पत्नी द्वारा किया जा रहा था। बार-बार मना करने के बाद भी पति नहीं मान रहा था। बाल्कि उसे प्रताड़ित करता था। विरोध करने पर ही उसके पति ने पहले धारदार हथियार से हमला बोलकर गला रेत दिया। उसके बाद चाकू से शरीर पर कई जगहों पर गोद गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पति फरार हो गया। मृतिका के चाचा ने बताया कि रेशमा गभर्वती थी। इस घटना के बाद मृतिका के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बिक्रमगंज सर्किल इंस्पेक्टर शेरसिंह यादव ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या की है। इस मामले में मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें सात लोगों का नामजद बनाया है। मामले की जांच की जा रही है। हत्या के आरोपित की भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।