Immediate Action Taken Against Toll Plaza Employee for Misconduct with Family टोल प्लाजा पर महिला से दुर्व्यवहार करने पर गई नौकरी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsImmediate Action Taken Against Toll Plaza Employee for Misconduct with Family

टोल प्लाजा पर महिला से दुर्व्यवहार करने पर गई नौकरी

पेज तीन टोल प्लाजा प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए महज तीन घंटे में की कार्रवाई रांची के एक परिवार के साथ शनिवार को टोल प्लाजा पर किया गया था दुर्व्यवहार शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 13 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
टोल प्लाजा पर महिला से दुर्व्यवहार करने पर गई नौकरी

शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रांची के एक परिवार से टोल प्लाजा पर अभद्र व्यवहार करने पर शनिवार देर रात कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि परिवार को गाली देने वाले टीसी को नौकरी से तत्काल प्रभाव से निकाला गया। बताया जाता है कि घटना के तीन घंटे के अंदर कार्रवाई की गई। विदित हो कि शनिवार को टोल प्लाजा कर्मी द्वारा एक महिला के साथ गाली गलौज व अभद्र व्यवहार का मामला प्रकाश में आया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी व गुड़गांव हेडक्वार्टर को पूरी घटना की जानकारी दी गई। शनिवार रात करीब 8 बजे कंपनी के सीईओ ने कर्मी को कार्य से मुक्त करते हुए नौकरी से निकालने की कार्रवाई की। मामले में टोल प्लाजा प्रबंधक अमित कुमार सिंघानिया ने बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने स्थिति की समीक्षा की है और नैतिक आधार पर टोल कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का फैसला किया है। हमारे लिए हमारे उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित प्रशिक्षण और जागरूकता सत्र आयोजित करते हैं कि हमारा स्टाफ जनता के साथ सम्मानजनक और जिम्मेदाराना तरीके से बातचीत करने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है। हम ईमानदारी और देखभाल के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस घटना के बाद जिले में टोल प्लाजा कर्मियों को अमानवीय व्यवहार करने का दोषी ठहराया जा रहा है। वहीं मलवार टोल प्लाजा पर ही इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं। इसके पूर्व चार बार घटनाएं हुईं। जिसमें न्यायालय में दो मामलों में चार्जशीट दाखिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।