जयंती पर राणा सांगा को किया याद
डेहरी, एक संवाददाता।के अद्वितीय शौर्य, मातृभूमि के लिए किए गए उनके महान बलिदान और मेवाड़ के गौरव को नमन करते हैं। कलेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा

डेहरी, एक संवाददाता। शहर की पाली रोड में शनिवार को महाराणा संग्राम सिंह राणा सांगा की जयंती मनाई गई। इसके पूर्व कुंवर राणा कल्याण संस्थान सदस्यों द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष सिमल सिंह ने कहा कि हम मेवाड़ के इतिहास के एक ऐसे महान योद्धा और शासक को याद कर रहे हैं, जिनकी वीरता की गाथाएं आज भी राजस्थान की धरती पर गूंजती हैं। हम उनके अद्वितीय शौर्य, मातृभूमि के लिए किए गए उनके महान बलिदान और मेवाड़ के गौरव को नमन करते हैं। कलेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि राणा सांगा न केवल एक पराक्रमी योद्धा थे, बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे। मौके पर सरपंच दिलीप सिंह, प्रो. अनिल सिंह, अरुण कुमार पप्पू, गोपाल सिंह, रविशंकर राय, सोनू सिंह, शक्ति सिंह आदि थे। फोटो नंबर-14 कैप्शन्- जयंती पर राणा सांगा को पुष्प अर्पित करते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।