Training for Civil Defense Warriors at SN College Shahmal Khaira सिविल डिफेंस वॉरियर्स के तहत स्वयंसेवकों को मिला प्रशिक्षण, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTraining for Civil Defense Warriors at SN College Shahmal Khaira

सिविल डिफेंस वॉरियर्स के तहत स्वयंसेवकों को मिला प्रशिक्षण

प्राथमिक उपचार, यातायात प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं की दी गई जानकारी कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रोशन ने कहा कि सिविल डिफेंस वॉरियर्स का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति के लिए युवाओं को तैयार

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 21 May 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
सिविल डिफेंस वॉरियर्स के तहत स्वयंसेवकों को मिला प्रशिक्षण

करगहर, एक संवाददाता। एसएन कॉलेज शाहमल खैरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को सिविल डिफेंस वॉरियर्स पंजीकरण को लेकर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसकी शुरुआत लक्ष्य गीत से छात्राओं ने की। कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रोशन ने कहा कि सिविल डिफेंस वॉरियर्स का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति के लिए युवाओं को तैयार करना है। उन्हें प्राथमिक उपचार, यातायात प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. विकास कुमार ने कहा कि संकट कालीन स्थिति में युवा प्रथम रक्षा पंक्ति का काम करते हैं। यह राष्ट्रीय हित में योगदान के साथ युवाओं के व्यक्तित्व विकास में भी मददगार है।

बताया कि माई भारत पोर्टल पर 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने ऑनलाइन आवेदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोल्डी,ब्यूटी,अनुराग ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया। श्रुति और प्रिया ने भी कविता पाठ किया। सिंपी, दुर्गा और अमृता ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। शबनम खातून और अनुराग ने दो वर्षों के रासेयो से जुड़ी मधुर स्मृतियों और जीवन में इसके योगदान की चर्चा की। कार्यक्रम के अंतिम भाग में 2023-25 सत्र के स्वयंसेवकों को औपचारिक विदाई दी गई। मौके पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश्वर प्रसाद प्रो. श्यामनंदन प्रसाद , डॉ. राजेश प्रसाद , प्रो. पारुल कुमारी, डॉ. तपसी कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. धर्मनाथ कुमार, डॉ. अनिमेष शेखर, डॉ. रवि चंदन कुमार, ब्रजेश कुमार, अंबुज कुमार, राकेश सिंह, अमलेश कुमार, सौरभ कुमार सिंह, मनीष कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।