बच्चों ने सीखा प्रेरणादायक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का ज्ञान
बच्चों ने सीखा प्रेरणादायक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का ज्ञान बच्चों ने सीखा प्रेरणादायक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का ज्ञान बच्चों ने सीखा प्रेरणादायक एवं

समेली, एक संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय रामनगर में समर कैंप 2025 के अंतर्गत सात दिवसीय प्रेरणादायक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के भीतर आत्मविश्वास, व्यवहारिक समझ, सामाजिक कौशल और रचनात्मकता को विकसित करना रहा। कैंप के दौरान बच्चों ने शिक्षा को पारंपरिक तरीकों से हटकर, टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) और अन्य संसाधनों के माध्यम से रोचक ढंग से आत्मसात किया। विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन से जुड़ी स्थितियों पर आधारित गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। जैसे कि - किराना दुकान से सामान खरीदना, रेस्टोरेंट से ऑर्डर करना, बस स्टॉप पर जानकारी लेना, और सड़क सुरक्षा के नियमों को व्यवहार में लाना।
इन गतिविधियों को रोल-प्ले के रूप में प्रस्तुत कर बच्चों को संवाद कौशल, आत्मनिर्भरता सिखाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने हिंदी सहित अन्य भाषाओं में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर भारत की भाषाई विविधता और एकता का अद्भुत संदेश दिया। साथ ही, ऑडियो-वीडियो उपकरणों की सहायता से बच्चों को तकनीकी जानकारी भी दी गई। प्रधानाध्यापक शशिकला ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं था, बल्कि बच्चों को जीवन के लिए तैयार करना भी था। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनें और हर परिस्थिति का आत्मविश्वास से सामना करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।