एक बाइक सहित दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
(पेज पांच लीड का जोड़)के पास हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर छापमारी करने पहुंची तो पुलिस को देख बाइक चोर संदिग्ध अवस्था

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l थाना क्षेत्र के पुराने पेट्रोल पंप के पास से रविवार देर रात दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया। साथ में एक बाइक भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष विद्याभूषण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक एक बाइक के साथ पुराने पेट्रोल पंप के पास हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर छापमारी करने पहुंची तो पुलिस को देख बाइक चोर संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पुलिस युवको की जांच की गई तो पाया गया कि उनके पास जो बाइक है वह चोरी का ह। इसके बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे मे लेते हुए दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया l गिरफ्तार युवको कि पहचान अंकुश कुमार अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया गांव एवं रोहतास थाना क्षेत्र के ढेलाबर गांव का निवासी विधि विरुद्ध बालक है l थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले कि जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।