Woman Duped of Cash and Gold Chain in Dehri Incident महिला को झांसा देकर अपराधियों ने उड़ाए पैसे व गहना, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsWoman Duped of Cash and Gold Chain in Dehri Incident

महिला को झांसा देकर अपराधियों ने उड़ाए पैसे व गहना

डेहरी, एक संवाददाता।र रुपए तथा दूसरे में 9 हजार रुपए व एक सोने की चेन थी। वह बैंक से बाहर निकलीं तो तीन अज्ञात आए और बोले कि एक आदमी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 10 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
महिला को झांसा देकर अपराधियों ने उड़ाए पैसे व गहना

डेहरी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नावागढ़ निवासी महिला सुनीता देवी को झांसा देकर तीन अपराधियों ने नौ हजार रुपए नकद सहित सोने की चेन उड़ा लिए। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह पीएनबी से 19 हजार रुपए निकाल कर दो बैग में रख दिए। जिसमें एक में 10 हजार रुपए तथा दूसरे में 9 हजार रुपए व एक सोने की चेन थी। वह बैंक से बाहर निकलीं तो तीन अज्ञात आए और बोले कि एक आदमी का रूमाल और उसमें पैसा गिर गया है इसे अपने झोले में रख लिजिए। हमलोग उनको खोजते हैं। तब रुमाल में बंधा हुआ सामान उनके झोले में रख दिए। मना करने पर भी डाल कर चले गये। जब वे लोग नहीं आये तो उन्होंने झोला चेक किया तो उनके द्वारा डाले गए रुमाल में कागज का गोला था एवं उनका बैग जिनमें 9 हजार रुपए एवं सोने कि चेन था वह गायब था। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।