युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
रुन्नीसैदपुर के मननपुर गांव में 13 मार्च को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 21 वर्षीय सोनू कुमार की पटना के अस्पताल में मौत हो गई। शव आने पर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे कई घंटे तक...

रुन्नीसैदपुर, संवाद सूत्र । थाना क्षेत्र की मोरसण्ड पंचायत के मननपुर गांव में 13 मार्च को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 21 वर्षीय युवक की मौत पटना स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। शव आने पर मंगलवार की सुबह आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को एसएच 77 रून्नीसैदपुर के कटरा मोड़ के समीप रखकर सड़क जाम कर दिया। इससे सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एवं रुन्नीसैदपुर-औराई व रुन्नीसैदपुर-पुपरी पथ में लगाभग घण्टो जाम हो गया। मननपुर गांव निवासी वीरेंद्र सदा का पुत्र सोनू कुमार 13 मार्च की संध्या अपने घर जा रहा था । तभी रुन्नीसैदपुर से पुपरी की तरफ की तरफ जा रही मारुति बैगन आर गाड़ी तेज रफ्तार से सोनू कुमार को ठोकर मार दिया । ठोकर लगने के बाद गाड़ी मालक ने जख्मी को सीएचसी ले गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। इसके बाद गाड़ी मालिक ने जख्मी कोपटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। इलाज के दौरान सोनू की मौत सोमवार को पटना में हो गई । मंगलवार की सुबह पटना से परिजनों के द्वारा शव को लाने के बाद राष्ट्रीय उच्च पद संख्या 77 पर कटरा मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने शस्त्र बलों के साथ पहुंचकर जाम को समाप्त कराया। इधर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।