49 Students Placed at Skill Intern Private Limited from Sitamarhi Institute of Technology एसआईटी के 49 छात्रों का प्लेसमेंट, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News49 Students Placed at Skill Intern Private Limited from Sitamarhi Institute of Technology

एसआईटी के 49 छात्रों का प्लेसमेंट

सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डुमरा के 49 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट स्किल इंटर्न प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। सभी चयनित छात्र 2021 बैच के हैं। छात्रों का चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 9 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
एसआईटी के 49 छात्रों का प्लेसमेंट

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डुमरा के 49 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट स्किल इंटर्न प्राइवेट लिमिटेड में हुआ हैं। प्लेसमेंट होने वाले सभी छात्र-छात्राएं संस्थान के 2021 बैच के है। प्लेसमेंट होने वाले में सिविल ब्रांच से कुल 9 विद्यार्थी, कंप्यूटर साइंस ब्रांच से 13, इलेक्ट्रिकल ब्रांच से 14 तथा मैकेनिकल ब्रांच से 13 छात्र है। सभी चयनित छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट 5.2 लाख सीटीसी सालाना पैकेज पर किया गया हैं। संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना कर कहा कि हमारे संस्थान से लगातार छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो रहा हैं। विगत साल के तुलना में इस साल हमारे संस्थान का प्लेसमेंट प्रतिशत भी बढ़ा है। हमने संस्थान में बच्चों को प्लेसमेंट के लिए अलग से प्लेसमेंट सेल का गठन किया है, उसी सेल के मेहनत का परिणाम है कि लगातार हमारे बच्चे अच्छे अच्छे कंपनियों में प्लेस्ड हो रहे है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल हेड डॉ. मनोज कुमार पोद्दार ने बताया कि स्किल इंटर्न प्राइवेट लिमिटेड में बच्चों का सलेक्शन का दो मानक था। पहले ग्रुप डिस्कशन कंपनी द्वारा करवाया गया। उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू द्वारा बच्चों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि एसआईटी में अभी और भी कंपनियों का सलेक्शन प्रॉसेस चल रहा है। आने वाले दिनों में संस्थान से और भी छात्र अलग अलग जगहों पर प्लेस्ड होंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी सह मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष कुमार, सीएसई डिपार्टमेंट एचओडी प्रो. सादिक नईम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग एचओडी प्रो. इरशाद आलम, सिविल डिपार्टमेंट एचओडी डॉ. शशि कुमार सहित सभी शिक्षकों ने प्लैसमेंट के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है। एसआईटी के जिन विद्यार्थियों को प्लैसमेंट के लिए चयन किया गया है, इनमें काजल, राहुल, शिवानी , अन्नू, आकाश, रूपम , काजल , सौरभ, आकांक्षा, सौरभ, ईशा, शिवम , नेहा, अंजलि, सौम्या, रोहित , मनीष, सुनिधि, खुशी, दिलशांत, कोमल, अंश, अनुराग, सतीश, मोहमद जिसान, रजत, दीपक, जागृति, नेहा, दीक्षा, शोभित, विकाश, अतुल , अनुष्का , अभिषेक, रुचि, जयप्रकाश, नवनीत, गुलाब, आदर्श, छोटू, अमन, विष्णु, अभिषेक, सचिन, अनुज, अनुपम, रोहन, दानिश शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।