ALTF Arrests Two Smugglers with 1800 Bottles of Nepali Desi Sophi Liquor शराब के साथ दो तस्कर धराये, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsALTF Arrests Two Smugglers with 1800 Bottles of Nepali Desi Sophi Liquor

शराब के साथ दो तस्कर धराये

सोनबरसा में एएलटीएफ थ्री के जवानों ने राजल माई के पास छापेमारी कर 1800 बोतल नेपाली देसी सौफी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। तस्करों की पहचान चन्दन कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है। दोनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 19 May 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
शराब के साथ दो तस्कर धराये

सोनबरसा। एएलटीएफ थ्री के जवानों ने शनिवार की मध्य रात्रि में राजल माई के समीप नाहर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देसी सौफी शराब के साथ दो तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के लालबंदी दरबार पिपरा पराइन टोले हनुमान निवासी राम सुधार राय के पुत्र चन्दन कुमार व शिवनारायण राउत के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। एएलटीएफ थ्री के अनि विजय शंकर सिंह ने बताया कि तस्कर नेपाल से शराब लाकर इकठ्ठा कर रहा था। उसी बीच छापेमारी में तीन सौ एमएल के 1800 बोतल नेपाली देसी सौफी शराब बरामद किया गया।

शराब को जब्त करते हुए दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।