Armed Robbery CSP Operator Looted of 77 000 by Biker Gang in Runnisaidpur हथियार दिखा सीएसपी संचालक से लूटे 77 हजार, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsArmed Robbery CSP Operator Looted of 77 000 by Biker Gang in Runnisaidpur

हथियार दिखा सीएसपी संचालक से लूटे 77 हजार

रून्नीसैदपुर में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 77 हजार रुपये लूट लिए। पंकज कुमार शाही ने बैंक से पैसे निकाले थे और लौटते समय बदमाशों ने पिस्टल के बल पर रुपये छीन लिए। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 8 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
हथियार दिखा सीएसपी संचालक से लूटे 77 हजार

रून्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के बघारी-मेहसौल पथ पर सोमवार की दोपहर में सुनसान चौड़ में बाइक सवार बदमाशों सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 77 हजार रुपये लूट लिए। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक पंकज कुमार शाही ने फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद सूचना रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। सीएसपी संचालक पंकज कुमार शाही ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मेहसौल शाखा से रुपए की निकासी कर अपने सेंटर पर बाइक से लौट रहा था। इसी बीच पीछे एक अपाचे बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ओवरटेक कर घेर लिया और कमर से पिस्टल निकालकर कनपट्टी पर सटाकर पास में रखे बैंक से निकाले गए रुपये छीन लिया। इसके विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। रुपये लूटने के बाद तीनों बदमाश अपनी बाइक पर सवार होकर बघारी गांव की ओर भाग निकले। सीएसपी संचालक ने बताया कि तीनो अज्ञात अपने चेहरे पर नकाब लगाए थे और सभी की उम्र लगभग 18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष की थी। रून्नीसैदपुर थाना में सीएसपी संचालक के बयान पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध लूट की एफआईआर कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।