राजस्व भूमि के मासिक पीओपी में जिले में प्रथम स्थान पर है बैरगनिया
बैरगनिया अंचल ने बिहार में राजस्व भूमि के मासिक पीओपी में 8 वां और सीतामढ़ी जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दाखिल खारिज, परिमार्जन, ई मापी, और अन्य क्षेत्रों में उच्च अंक हासिल किए गए हैं। सीओ...

बैरगनिया। बिहार राजस्व भूमि के मासिक पीओपी में बैरगनिया अंचल सम्पूर्ण बिहार में 8 वां तथा सीतामढ़ी जिले में पहला रैंक हासिल किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दाखिल खारिज के निष्पादन में 97.38,परिमार्जन प्लस में 80.64,ई मापी में 97.09,अभियान बसेरा में 91.18,आधार सीडिंग में 95.32, आरसीएमएस में 100,ऑनलाइन भु स्वामित्व प्रमाण पत्र में 99.16 प्रतिशत अंक के साथ बिहार में 8 वां व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।सीओ रंजीत कुमार ने बताया कि पूर्व में बैरगनिया अंचल के बहुत ही खराब प्रदर्शन था जिसे मैंने अपने योगदान करने के बाद से लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध करवाई,हल्का की अदला-बदली कर काम की गति को तेजी से आगे बढाने का कार्य किया है और किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।