Begusarai Team Defeats Kaimur by 66 Runs to Reach Bihar Under-23 Cricket Final कैमूर को हराकर फाइनल में पहुंचा बेगूसराय, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBegusarai Team Defeats Kaimur by 66 Runs to Reach Bihar Under-23 Cricket Final

कैमूर को हराकर फाइनल में पहुंचा बेगूसराय

सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में आयोजित पुरुष अंडर 23 नॉक आउट ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय की टीम ने कैमूर को 66 रनों से हराया। बेगूसराय ने 171 रन बनाए, जबकि कैमूर 105 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 9 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
कैमूर को हराकर फाइनल में पहुंचा बेगूसराय

सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में बिहार क्रिकेट संघ व जिला संघ के संयोजन में आयोजित पुरुष अंडर 23 नॉक आउट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में बेगूसराय की टीम ने कैमूर की टीम को 66 रनो से हराकर फाइनल में स्थान बना लिया है। जानकी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मैच में बेगूसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 171 रन बनाकर कैमूर को 172 रनो का लक्ष्य दिया। शिवम ने 42 रन, पुष्पम ने 32 रन व युवराज ने 28 रन बनाया। कैमूर टीम के गेंदबाज दीवान व अजयवीर ने 2-2 विकेट, चिंटू व धनेश ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कैमूर की टीम 30.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई। राजू ने 31 रन, अजयवीर ने 19 रन व चिंटू ने 15 रन बनाया। बेगूसराय टीम के गेंदबाज आयुष ने 4 विकेट, हर्ष 3 विकेट, सुधांशु 2 तथा अनिकेत ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार बेगूसराय टीम के आयुष कुमार को दिया गया। मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व तैयब हुसैन, स्कोरर रोहित व नीरज थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश उर्फ रिंकू सिंह, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।