Bihar s Ambitious Your City Your Voice Program to Facilitate Ward Meetings for Citizen Issues आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आगाज वार्ड संख्या 3 से, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar s Ambitious Your City Your Voice Program to Facilitate Ward Meetings for Citizen Issues

आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आगाज वार्ड संख्या 3 से

सीतामढ़ी में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल वार्ड संख्या 3 से शुरू होगी, जहां नागरिकों को उनके क्षेत्र से जुड़ी समस्याएँ उठाने का अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आगाज वार्ड संख्या 3 से

सीतामढ़ी। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना के महत्वाकांक्षी अभियान आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्र में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल की शुरुआत वार्ड संख्या 3, महारानी स्थान से की जाएगी, जहां पहली वार्ड सभा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। विभाग के द्वारा आपकी बात कार्यक्रम का उद्देश्य नगर निकाय क्षेत्रों में नागरिकों की शिकायतों को सीधे सुनना, समस्याओं का त्वरित समाधान करना और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाना है। इस अभियान के तहत सभी वार्डों में क्रमशः सभाओं का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को दिशा-नर्दिेश जारी कर दिए हैं। प्रत्येक वार्ड सभा में नगर निगम, जिला प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इन सभाओं में नागरिकों को उनके क्षेत्र से जुड़ी समस्याएँ जैसे जलापूर्ति, नाली सफाई, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पेंशन, शौचालय नर्मिाण, राशन कार्ड, पीएम आवास योजना आदि से संबंधित मुद्दों को उठाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। इस कार्यक्रम की एक विशेष बात यह है कि इसमें समस्याओं के न सर्फि पंजीकरण की व्यवस्था होगी, बल्कि कुछ समस्याओं का समाधान स्थल पर ही करने का प्रयास किया जाएगा। शेष शिकायतों को चन्हिति कर संबंधित विभागों को शीघ्र नस्तिारण हेतु नर्दिेशित किया जाएगा। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि वे समय से वार्ड सभा में भाग लें और नागरिकों के सवालों का जम्मिेदारी के साथ जवाब दें। उन्होंने कहा कि आपका शहर आपकी बात सर्फि एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ - जनसंवाद को सशक्त करने की दिशा में एक प्रयास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।