रुन्नीसैदपुर में बाइक छिनतई के दौरान युवक पर हमला, मौत
रून्नीसैदपुर में बाइक छिनतई के दौरान 26 वर्षीय आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने उन पर बांस के फट्टे से हमला किया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। पुलिस ने...

रून्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के सैदपुर-पुपरी पथ के बलिगढ़ लचका के जमुनिया पुल के समीप बाइक छिनतई के दौरान जख्मी बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान गंगवारा वार्ड 03 निवासी स्व. जयनन्दन मंडल के 26 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रुप में की गई। बदमाशों ने बाइक छिनतई के दौरान आकाश के सिर पर कई जगह बांस के फट्टे में लगा कांटी घोंप दिया था। इससे वह बूरी तरह से जख्मी हो गया था। घटना शुक्रवार की है। जख्मी हालत में आकाश को रुन्नीसैदपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर करते हुए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां इलाज के दौरान आकाश ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। युवक की मौत की सूचना के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मृतक के घर पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आकाश शुक्रवार की शाम अपने मित्र ग्रामीण सजीवन मंडल के पुत्र फूल मंडल के साथ बाइक से रुन्नीसैदपुर बाजार से दवा खरीदकर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने जमुनिया पुल के समीप पहले से घात लगाए बदमाशों ने हमला कर बाइक छिनतई का प्रयास किया। इस दौरान करने पर आकाश व उसके मित्र फूल मंडल पर बांस के फट्टे से हमला कर दिया। इसमें आकाश के सिर में फट्टे में लगा कांटी कई जगह हल गया था। दोनों के गंभीर रुप से जख्मी होने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।