यक्ष्मा उन्मूलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को ले सम्मानित
पुपरी के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मो. मतलुबुर रहमान को यक्ष्मा उन्मूलन में उत्कृष्टता के लिए डीएम रिची पांडेय द्वारा अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान से अन्य कर्मियों का मनोबल...
पुपरी। डीएम रिची पांडेय द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर पीएचसी पुपरी के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मो. मतलुबुर रहमान को अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। मो. मतलुबुर रहमान के सम्मानित किये जाने पर बिहार पैरामेडिकल संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रधान लिपिक अतुल कुमार, स्वास्थ्यकर्मी अनिल मंडल, महंथ कुमार, दीपक कुमार, अरविन्द कुमार, आशीष कुमार, मनीष कुमार, सोनू सिंह, शम्भू चौरसिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है। साथ ही कहा है कि मतलुबुर रहमान एक निष्ठावान कर्मी हैं, जो सदैव सजगता के साथ जनसेवा के लिये तत्पर रहा करते हैं। उनको सम्मानित किये जाने से निष्ठावान एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा तथा वे दुगुने उत्साह के साथ कार्य कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।