पेज 4 फोटो पैनल::
सीतामढ़ी के लाल सोहन बने गृह विभाग के संयुक्त सचिव 75 दिव्यांग बच्चों को मिला सहाय्य उपकरण, खिल उठे चेहरे75 दिव्यांग बच्चों को मिला सहाय्य उपकरण, खिल

सीतामढ़ी। बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डे-केयर सेंटर राजकीय बुनियादी विद्यालय पकड़ी डुमरा में दिव्यांग बच्चों के लिए दो दिवसीय सहाय्य उपकरण वितरण शिविर शुरु हुई। पहले दिन आयोजित विशेष शिविर में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में चिह्नित 75 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहाय्य उपकरण वितरण किया गया। इससे पहले शिविर में विभिन्न दिव्यांगता वाले 75 बच्चों को सहाय्य उपकरण के लिए पंजीयन किया गया। पंजीकृत सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों के जांच के बाद आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया। दो दिवसीय उपकरण वितरण शिविर अब 24 अप्रैल को लगेगा। पहले दिन मंगलवार को सहायक उपकरण वितरण शिविर में व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बौद्धिक दिव्यंगता और दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं को ब्रेल बुक, बौद्धिक दिव्यंगता किट, व्हीलचेयर ट्राई साइकिल दिया गया। जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक आलोक रंजन ने बताया कि पहले दिन शिविर में पंजीकृत 75 छात्र-छात्राओं में बौद्धिक दिव्यांगता वाले 22 बच्चों को बौद्धिक दिव्यांगता किट उपलब्ध कराया गया। इसी तरह सात दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल बुक, 17 बच्चों को ट्राई साइकिल एवं 29 बच्चों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। उपकरण वितरण शिविर में विशेष शिक्षक शैलेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, शिवचंद्र कुमार, रीवा कुमारी, अनिता, अलका ब्रह्म भट्ट, गायत्री कुमारी, श्यामल बर्मन, चंद्रमा प्रसाद, शिवचंद यादव, महेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, सिद्धार्थ आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।