रोहतास में भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल
रोहतास, हिन्दुस्तान टीम।मारियों का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम में उतार चढ़ाव होने से सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया, टायफाइड से पीडि़त मरीजों की संख्या तेजी

रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। रोहतास में उमस भरी गर्म हवाओं और भीषण गर्मी का प्रकोप बदस्तूर जारी है। गत दो चार दिनों से ही लू के थपेडों व उमस से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह सात बजे से ही गर्मी ने लोगों को परेशान कर रहा है। दोपहर होते-होते गांव के बाज़ारों व चौक-चौराहे सभी विरान हो जा रहे हैं। राहगीरों से लेकर घरों व दुकानों में बैठे लोग परेशान दिखे। बताया जाता है कि 10 बजे के बाद से ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। बहुत जरूरी होने पर ही लोग सिर व चेहरे को पूरी तरह से कपड़ों से ढ़क कर ही घर से निकल रहे हैं। नीबू-पानी, शीतल पेय और स्टॉल पर लोग अपनी प्यास बुझाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।