Minister Narender Kashyap Directs Swift Recruitment and Accountability in Welfare Department for Disabled and Backward Classes खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की नियमित समीक्षा करके चयन सुनिश्चित करवाएं - मंत्री, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMinister Narender Kashyap Directs Swift Recruitment and Accountability in Welfare Department for Disabled and Backward Classes

खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की नियमित समीक्षा करके चयन सुनिश्चित करवाएं - मंत्री

Lucknow News - दिव्यांग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाए। उन्होंने योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की नियमित समीक्षा करके चयन सुनिश्चित करवाएं - मंत्री

- दिव्यांग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश - बोले, योजनाओं में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी की जाए तय

लखनऊ, विशेष संवाददाता

पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को विभागों में खाली पदों पर जल्द भर्ती सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को सचिवालय में विभागीय समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि खाली पदों पर भर्ती के लिए जो भी प्रस्ताव भेजे गए हैं, उनकी लगातार समीक्षा की जाए। भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए। मंत्री ने विभागीय योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए दंडित करने के भी आदेश दिए हैं।

मंत्री ने कहा कि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पारदर्शी, समयबद्ध व प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए। योजनाओं में आधुनिक तकनीक और एआई का इस्तेमाल किया जाए ताकि वंचित वर्ग, विशेष कर दिव्यांगजन व सामाजिक रूप से पिछड़े नागरिकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि बजट की मांग पात्र लाभार्थियों की संख्या के आधार पर की जाए। मंत्री ने कहा कि विभाग की योजनाओं का सही अमल हो सके, इसलिए कर्मचारियों के लिए कार्यशालाएं आयोजित करवाई जाएं। दिव्यांगजनों के लिए संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्तियां करवाने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि इससे शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। दिव्यांगजनों की समस्याओं के निपटारे के लिए चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) हर महीने में कम से कम पांच बार करवाने के भी आदेश उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं।

सभी पात्रों को मिले छात्रवृत्ति

मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति छात्रवृत्ति योजना से वंचित न रह जाए। छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी हो। युवाओं को पारंपरिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ एआई, ड्रोन तकनीक, साइबर सुरक्षा जैसे आधुनिक, रोजगारोन्मुख कोर्सों में भी प्रशिक्षित किया जाए। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर बजट अनुमोदन की प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने कहा कि सभी 100% पात्र दिव्यांगजनों को पेंशन सुनिश्चित की जाए। सहायक उपकरण, मोटरराईज्ड साइकिल जैसी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों तक पहुंचे।

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 27 से

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाए। समय से परीक्षाएं हों और परिणाम घोषित हों। अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि लखनऊ स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय 27 अप्रैल से 17 मई तक परीक्षाएं होंगी और 30 मई तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मौजूदा समय में विश्वविद्यालय में 1623 दिव्यांग विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट की समीक्षा के दौरान भी मंत्री ने छात्रसंख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष 2100 सीटों की बढ़ोत्तरी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।