सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने लूटी वाहवाही
सुरसंड के डीपीएस स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व एमएलसी राजकिशोर सिंह कुशवाहा और अन्य...

सुरसंड। वनौली रोड स्थित डीपीएस स्कूल सुरसंड के परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान में आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व एमएलसी राजकिशोर सिंह कुशवाहा, पूर्व सहकारिता चेयरमैन सह भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व विद्यालय के एमडी पंकज कुमार ठाकुर, नपं उपाध्यक्ष निरंजन मंडल, पूर्व मुखिया शोभित राऊत आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में जिला टाॅपर रहे छात्र हर्षवर्धन राय और आर्यन कुमार को सम्मानित करते हुये उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर कृष्णबिहारी ठाकुर, पूर्व मुखिया मुकेश राय, मनोज व्याहुत, अभिजीत राज, मदनमोहन, आलोक कुमार पांडे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।