विधायक की फर्जी आइडी बनाने में प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी में जदयू विधायक पंकज मिश्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। विधायक के निजी सहायक ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि फर्जी अकाउंट से विधायक...

सीतामढ़ी, एप्र। जदयू के रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दुष्प्रचार करने का मामला सामने आया है। विधायक के निजी सहायक मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरूराज कोठिया गांव निवासी मनीष कुमार ने सीतामढ़ी साइबर थाने में एफआईआर करायी है। इसमें असमाजिक तत्व ने रुन्नीसैदपुर विधायक के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर विधायक की छवि धूमिल करने की आशंका व्यक्त की गई है। निजी सहायक के बयान पर केस कर साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर, एफआईआर में निजी सहायक ने बताया है कि 14 अप्रैल को विधायक पंकज मिश्रा के नाम से लोगों फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है। इसके बाद निजी सहायक ने फेसबुक आईडी को चेक किया है। इसमें अकांउट फर्जी पाया गया। इसके बाद इसकी जानकारी विधायक को देते हुए निजी सहायक ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए एफआईआर करायी है। निजी सहायक ने एफआईआर में आशंका जतायी है कि विधायक की छवि धूमिल करने और उनके नाम से बने फर्जी फेसबुक अकाउंट से दुष्प्रचार करने की नीयत से फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। बीते साल उनसे फोन पर रंगदारी मांगी गई थी। मालूम हो कि बीते वर्ष जुलाई माह में ही रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा को उनके ही विधानसभा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सरोज राय ने फोन कर रंगदारी मांगी थी और हत्या की धमकी दी थी। इसके बाद से उसे तलाश रही बिहार एसटीएफ ने हरियाणा के गुरुग्राम इलाके में हुई मुठभेड़ में सरोज राय मारा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।