Fraud Case Eight Youths Duped of Lakhs for Visa by Local Conman in Sitamarhi विदेश भेजने के नाम पर वैशाली के आठ युवकों से लाखों की ठगी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFraud Case Eight Youths Duped of Lakhs for Visa by Local Conman in Sitamarhi

विदेश भेजने के नाम पर वैशाली के आठ युवकों से लाखों की ठगी

सीतामढ़ी में आठ युवकों के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रशांत चौधरी ने नगर थाने में अकरम, उसकी पत्नी और मां के खिलाफ शिकायत की है। आरोप है कि उन्हें फर्जी वीजा देकर ठगा गया। थाईलैंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 24 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर वैशाली के आठ युवकों से लाखों की ठगी

सीतामढ़ी। विदेश भेजने के नाम पर वैशाली के आठ युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने नगर थाने में सीतामढ़ी के अकरम, उसकी पत्नी फातिमा खातून व मां समस खातून को आरोपित किया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव निवासी अशोक चौधरी के पुत्र प्रशांत चौधरी ने एफआईआर में पुलिस को बताया है कि नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के इस्तेखार बादशाह के पुत्र अकरम का उसके पिता से पूर्व से संपर्क था। बातचीत के दौरान अकरम ने प्रशांत का वीजा बनवा देने की बात कही। उनके कुछ साथी वीजा बनवाने को तैयार हो गये। बताया गया है कि सभी लोगों से वीजा के नाम पर 80-80 रुपये लिये गये। इसके बाद फिलीपिंस की जगह थाईलैड का वीजा थमा दिया। थाईलैंड पहुंचने पर आरोपियों ने फिलीपिंस जाने के लिए 20-20 हजार रुपये और मांगे। रुपये लेने के बाद फिलीपिंस का फर्जी टिकट दे दिया। इसका खुलासा एयरपोर्ट पहुंचने पर हुआ। प्रशांत के अनुसार, इसके बाद फिर तीन युवकों को फिलीपिंस भेज दिया लेकिन वहां इमग्रिेशन ने तीनों को पकड़ लिया।

थाईलैंड में फंसे प्रशांत व उसके साथी जैसे-तैसे घर लौटे। उसके बाद फिलीपिंस में फंसे तीनों साथियों को भी भारत बुलाया गया। प्रशांत की मानें तो अकरम की पत्नी फातिमा खातून के खाते में उसने 1.20 लाख रुपए भेजा था। ठगी के शिकार लोगों में वैशाली के प्रशांत, अशोक चौधरी, कन्हाई, विशाल यादव, प्रदीप शर्मा, सुभाष, नूर मोहम्मद व उमेश दुबे शामिल हैं।

इस कांड में रुपये का अधिकतर लेन देन देश से बाहर हुआ है। मामले में आरोपित के स्थानीय होने के कारण कांड दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

-विनय प्रताप सिंह, नगर थानेदार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।