बेटे को एमडीएम का वेंडर बनाना एचएम को पड़ा महंगा, निलंबित
बोखरा प्रखंड के मिडिल स्कूल चकौती के प्रभारी हेडमास्टर प्रमोद कुमार को अपने पुत्र को मध्याह्न भोजन योजना के वेंडर के रूप में चयनित करने के मामले में निलंबित किया गया है। विभागीय जांच में यह पुष्टि हुई...

सीतामढ़ी। विभागीय प्रावधान के विपरीत मध्याह्न भोजन योजना के वेंडर के रूप में अपने पुत्र का चयन किए जाने के मामले में बोखरा प्रखंड के मिडिल स्कूल चकौती के प्रभारी हेडमास्टर प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में एचएम श्री कुमार का मुख्यालय पुपरी बीईओ का कार्यालय निर्धारित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। यह कार्रवाई स्थापना डीपीओ सुभाष कुमार ने एमडीएम डीपीओ के अनुशंसा के आलोक में की है। स्थापना डीपीओ ने जारी आदेश में कहा है कि मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय से प्राप्त परिवाद के आलोक में एमडीएम के जिला समन्वयक व जिला साधन सेवी द्वारा मवि चकौती का स्थलीय जांच की गई। जांच में प्रभारी एचएम श्री कुमार द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के वेंडर के रूप में अपने पुत्र कर्णजीत कुमार (खुशी किराना स्टोर) स्थान सौरिया सीतामढ़ी का चयन किये जाने की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा है कि निदेशालय के विभिन्न पत्रों द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में चयनित वेंडर किसी भी परिस्थिति में हेडमास्टर, प्रभारी हेडमास्टर, बीआरपी, जिला साधन सेवी, एमडीएम डीपीओ अथवा एमडीएम योजना में कार्यरत किसी भी अधिकारी व कर्मियों के परिवार का कोई सदस्य अथवा निकट संबंधी नहीं होना चाहिए। डीपीओ ने कहा है कि स्पष्ट है कि मवि चकौती के प्रभारी एचएम द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने पुत्र को भेंडर बनाया गया है, जो नियम के विरुद्ध है। वर्णित परिपेक्ष्य में एचएम श्री कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।