Free Water Booths Set Up in Siwan for Relief Amid Heat Wave गर्मी को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए वाटर बूथ, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFree Water Booths Set Up in Siwan for Relief Amid Heat Wave

गर्मी को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए वाटर बूथ

सीवान नगर परिषद ने गर्मी के बीच सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की है। सरकारी निर्देश के तहत, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर बूथ लगाए गए हैं, जैसे सीवान जंक्शन, बबुनिया मोड़ और सदर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 16 April 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए वाटर बूथ

सीवान, हिप्र। नगर परिषद क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गयी है। इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। गौर करने वाली बात है कि बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार के दिशा-निर्देश दिया था। इसको लेकर शहर के आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर वाटर बूथ लगाया गया है। इसमें सीवान जंक्शन, बबुनिया मोड़, जेपी, तरवारा मोड़, सुदर्शन चौक, सदर अस्पताल गेट, डीएवी मोड़, गोपालगंज मोड़, कोर्ट परिसर सहित अन्य जगह शामिल हैं, जहां पर भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को नि:शुल्क ठंडा पानी मुहैया कराया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि धूप और गर्मी के बीच वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नि:शुल्क आरओ वॉटर की व्यवस्था की गयी है। जरूरत के हिसाब से और भी जगहों पर प्याऊ लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि नप कर्मी के साथ-साथ सभी प्याउ स्थल पर एक मानवबल की व्यवस्था की गयी है, जो यहां आने-जाने वाले लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।