March in Bihar Demands Justice for Rape Victims and Halt to Rising Crimes बढ़ते अपराध व दुष्कर्म की घटनाओं को ले सड़क पर उतरीं एपवा नेत्रियां, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMarch in Bihar Demands Justice for Rape Victims and Halt to Rising Crimes

बढ़ते अपराध व दुष्कर्म की घटनाओं को ले सड़क पर उतरीं एपवा नेत्रियां

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।र्च में कोमल- काजल-स्नेहा को न्याय दो व पीड़िता के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा दो, बच्चियों की हत्या-दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाओ, भाजपा-जदयू शर्म करो, दुष्कर्मियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 16 April 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
 बढ़ते अपराध व दुष्कर्म की घटनाओं को ले सड़क पर उतरीं एपवा नेत्रियां

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में बढ़ते अपराध व दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर एपवा व ऐक्टू के तत्वावधान में मंगलवार को मार्च निकाला गया। मार्च में कोमल- काजल-स्नेहा को न्याय दो व पीड़िता के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा दो, बच्चियों की हत्या-दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाओ, भाजपा-जदयू शर्म करो, दुष्कर्मियों का संरक्षण बंद करो, सभी आरोपितों को गिरफ्तार आदि नारे लगाए गए। शहर के बस स्टैंड से मार्च निकाल गोपालगंज मोड़, जेपी चौक पर मार्च सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए एपवा राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता ने कहा कि हाल के समय में बिहार में महिलाओं, खासकर छोटी बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा, हत्या व दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ गई है। सासाराम की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की बनारस में हत्या का मामला अभी थमा नहीं कि होली के दिन लोजपा नेता के परिवार के सामंती मनबढ़ुओं ने 12 वर्षीय कोमल पासवान की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं पूर्णिया में 8 वर्ष की बच्ची के साथ भी हैवानियत की घटना घटी। इसी माह 5 अप्रैल को औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड में चंद्रवंशी जाति कि 12 व 14 वर्षीय दो सगी बहनों के साथ सामंती मनबढ़ुओं ने दुष्कर्म की कोशिश की। बेगूसराय में हाल ही में एसिड से हुए हमला की घटना सामने आई है। मजदूर यूनियन राज्य सचिव अमित शाह ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार दुष्कर्मियों के संरक्षण में लगी हुई है। एपवा जिला अध्यक्ष मंजीता कौर, पूर्व जिला परिषद मंजू देवी, मुखिया विभा देवी, आरती देवी, मजदूर यूनियन से प्रदीप बांसफोर, बीरेंद्र यादव, मृत्युंजय कुमार, नीरज कुशवाहा, राजू साह, संजय रावत व सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।