धूप खिली तो अधसूखी फसल को सहेजने में जुटे किसान
सीवान में मौसम में बदलाव के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई थी। जैसे ही मौसम साफ हुआ, किसान अपनी कटी अधसूखी फसल को बचाने में जुट गए। तेज हवा और बारिश का खतरा किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। कुछ...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में एक सप्ताह से मौसम में बदलाव के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन मंगलवार को जैसे ही हवा रुका, आसमान साफ दिखा और धूप निकली तो किसान अपनी कटी अधसूखी फसल को किसी तरह सहेजने में जुटे गए। किसानों का कहना है कि अगर तेज हवा चली और बारिश हुई तो फसल को अधिक नुकसान पहुंचेगा। इससे जमा पूंजी भी निकलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे पहले से ही दो बार काटी गई गेहूं बारिश में भींग गई। अब जल्द से जल्द दौनी कराकर अनाज अपने घर में रख लेना ही चालाकी है। अन्यथा गेहूं के दाने पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे। इसलिए किसान गेहूं की कटाई के बाद दौनी करने में लगे हुए हैं। कुछ किसानों ने तिरपाल से अपनी फसलों को बचाया, जबकि कुछ बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का सामना करना पड़ा। हालांकि अभी भी मौसम बिगड़ने का डर है। गौर करने वाली बात है कि दिन जैसे ठीक हुआ थ्रेसर और कम्बाइन मालिकों के यहां किसानों मोबाइल गड़गड़ाने लगी। वहां भी जल्द किसी को थ्रेसर और कम्बाइन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कई किसानों के गेहूं के दाने हुए बर्बाद, मवेशी के लिए भूंसा की भी समस्या जिले के कुछ जगहों पर कम बारिश से नुकसान कम हुआ है। लेकिन, जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश के कारण खेतों में रखी हुई गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। कुछ किसान तिरपाल से अपनी गेहूं के बोझे को ढककर बचाने का प्रयास किए। लेकिन हवा के कारण उससे भी बचाव नहीं हो सका। जबकि कुछ बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करने में लगे हुए हैं। मौसम में सुधार से मिला दौनी का मौका बारिश के बाद मौसम के सुधरने से किसानों को दौनी करने और फसल को बचाने का मौका मिला है। इसलिए किसान इस मौके को जल्द से जल्द दौनी कर उपयोग करने में जुटे हैं। किसान रमाकांत सिंह, रीता देवी, देवझिरी देवी, सुरेश प्रसाद आदि ने बताया कि गेहूं की फसल को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए बारिश के मौसम में अधिक पानी से बीज खराब हो सकते हैं। इसबार हमलोग के लिए यह बारिश कहर से कम नहीं है। जिले में 31 से 35 डिग्री हो गया अधिकतम तापमान कल तक जहां दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस हुआ करता था। मंगलवार को अचानक चार डिग्री ऊपर चला गया। इससे दिन में धूप कड़ी लग रही थी। एक दो दिन के बाद और गर्मी बढ़ने की संभावना है। हालांकि अभी भी मौसम को करवट लेने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।