पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पिपराही थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में पति विपिन कुमार द्वारा विवाहिता कमली देवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मृतिका के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें पति पर गला दबाकर हत्या करने का...

पिपराही। थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में मारपीट कर विवाहिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पति विपिन कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि मृतिका कमली देवी के पिता पूर्वी चम्पारण जिला के पचपकङी थाना के बसहिया बसंतपुर निवासी मोहन राय ने थाना में एफआईआर की है। जिसमें शनिवार को गला दबाकर कमली की हत्या करने का आरोप दामाद पर लगाया है। मृतिका कमली का एक डेढ साल का पुत्र है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया गया।
वही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।