सीमा पर सख्ती, बिना पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे भारत में प्रवेश
सीतामढ़ी में एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ और अपराध नियंत्रण के लिए चौकसी बढ़ा दी है। नेपाल से भारत आने वाले लोगों के लिए पहचान पत्र की जांच अनिवार्य कर दी गई है। भारतीय और नेपाली नागरिकों के लिए...

सीतामढ़ी। नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करने व अपराध नियंत्रण के लिए एसएसबी ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। नेपाल से भारत आनेवालों के पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति है। भारतीय या नेपाली दोनों पर यह आदेश प्रभावी है। एसएसबी ने नेपाल सीमा से लगे चेकपोस्ट पर पहचान पत्र की जांच तेज कर दी है। एसएसबी की ओर से पहचान पत्र की जांच के कारण बॉर्डर पर नेपालियों की भीड़ बढ़ने लगी है। नेपाली समेत भारतीय नागरिकों की लंबी कतार लग रही है। भारत-नेपाल सीमा से लगे जिले के बैरगनिया, सोनबरसा, सुरसंड, भिट्ठामोड़, कन्हौली, कन्हमां, लालबंदी सहित अन्य सीमा पर एसएसबी के जवान मुस्तैद हैं। जांच के बाद ही उन्हें भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है। भारत में प्रवेश के लिए नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, नेपाल चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र या नेपाल मिशन द्वारा जारी सीमित वैधता वाला फोटो पहचान पत्र दिखाना आवश्यक है। ,वहीं नेपाल घूमने गए भारतीयों को लौटने के लिए अपना आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दिखाना जरूरी है।
दो-तीन वर्षों में कई विदेशी पकड़े गए
जिले में भारत-नेपाल सीमा से दो तीन वर्षों में चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नाइजीरिया व अमेरिका के नागरिक भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते पकड़े जा चुके हैं। दो साल पूर्व एक पाकिस्तानी युवती भी अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर पकड़ी गयी थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पहचान पत्र आवश्यक हो गया है। नेपाल से आने वाले नेपाली हो या भारतीय, सभी को फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने के बाद ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने दिया जायेगा। नेपाल से भारत आने वाले लोगों का आईडी चेक किया जा रहा है। वाहनों को भी चेक किया जा रहा है।
- गिरीश चंद्र पांडेय, कमांडेंट, 20वीं बटालियन, एसएसबी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।