बेरोजगारों के लिए 19 को लगेगा जॉब कैंप
सीतामढ़ी में 19 अप्रैल को बेरोजगारों के लिए जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा। शिवशक्ति एग्रीटेक लि. द्वारा 40 सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा...

सीतामढ़ी। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 19 अप्रैल को बेरोजगारों के लिए संयुक्त श्रम भवन शांतिनगर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि जॉब कैंप में नियोक्ता के रुप में शिवशक्ति एग्रीटेक लि.भाग लेगी। जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ संयुक्म श्रम भवन शांतिनगर सीतामढ़ी में 19 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे उपस्थित होना है। नियोक्ता कंपनी द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव के 40 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए इंटर व आगे की योग्यताधारी युवाओं को नियोजन का मौका दिया जाएगा। उभ्यर्थियों का उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित है। जिला नियोजन अधिकारी ने बताया कि जॉब कैंप पूरी तरह नि:शुल्क है। जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा के अलावा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, दो पासपोर्ट साइज का फोटो तथा जिला नियोजनालय कार्यालय के निबंधन सर्टिफिकेट की छाया प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यह जॉब कैंप केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। चयनित अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र बिहार, सीतामढ़ी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।