Land Dispute Resolution Camps Held in Piprahi and Dumri Katseri पिपराही के शिविर में एक मामले का िनपटारा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLand Dispute Resolution Camps Held in Piprahi and Dumri Katseri

पिपराही के शिविर में एक मामले का िनपटारा

पिपराही और डुमरी कटसरी थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारे के लिए शिविर आयोजित किए गए। पिपराही में विभिन्न गांवों से आए मामलों पर चर्चा की गई, जिसमें कुछ का समाधान आम सहमति से किया गया। डुमरी कटसरी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 13 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
पिपराही के शिविर में एक मामले का िनपटारा

पिपराही। थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।प्रखंड के विभन्नि गांवों से आए जमीन संबधी मामलों पर विचार विमर्श किया गया।शिविर में पूर्व के एक मामले का नष्पिादन आम सहमति के आधार पर किया गया। जबकि शिविर में भूमि विवाद संबधी दो नया मामला आया। जिसमें संबंधित राजस्व कर्मचारी से प्रतिवेदन की मांग की गई।और अगले शिविर में सुनवाई करने का नर्णिय लिया गया।शिविर में प्रभारी सीओ प्रभात कुमार , थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता, थाना प्रबंधक सतीश कुमार, विभागीय कर्मी प्रियरंजन मश्रि उपस्थित थे। श्यामपुर भटहां के कैम्प में भूमि विवादों की सुनवाई

डुमरी कटसरी। श्यामपुर भटहां थाना परिसर में भूमि विवाद निदान कैम्प शनिवार को आयोजित हुआ। इस दौरान कुल आधा दर्जन मामलो की सुनवाई। जिनमे दो का डस्पिोजल कर दिया गया।शेष मामलो की सुनवाई अगले कैम्प में जारी रखने का नर्णिय लिया गया।सीओ मोना कुमारी एवं एसआई मोतीलाल राम द्वारा संयुक्त रूप से मामलो की सुनवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।