New Ambulances Launched to Strengthen Health Services in Mau District जिले को 13 नई एंबुलेंस की सौगात, विधायक ने दिखाई हरी झंडी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsNew Ambulances Launched to Strengthen Health Services in Mau District

जिले को 13 नई एंबुलेंस की सौगात, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

Mau News - मऊ जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए शासन से 13 नई एंबुलेंस मिली हैं। विधायक रामविलास चौहान ने नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 13 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
जिले को 13 नई एंबुलेंस की सौगात, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

मऊ, संवाददाता। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में शासन से 13 नई एम्बुलेंस की सौगात मिली है। शनिवार की दोपहर 12 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक रामविलास चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है। जिले में पूर्व से संचालित कई एंबुलेंस अब काफी जर्जर हो चुकी थी। इन्हीं की जगह अब सरकार द्वारा नई एंबुलेंस की खेप भेजी गई है, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सेवा और अधिक सशक्त होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में जनपद की सभी पुरानी एंबुलेंस को चरणबद्ध ढंग से बदला जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 9 एंबुलेंस (102 सेवा) और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए 4 एंबुलेंस (108 सेवा) उपलब्ध कराई गई हैं। शनिवार को हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित क्षेत्रों में सेवा कार्य के लिए भेज दिया गया। इस मौके पर सीएमओ ऑफिस के अधिकारी डा.आरएन सिंह, डा.बीके यादव, डा.वकील अली और स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।