वाहन की चपेट में आने से दादा की मौत, पोता बाल-बाल बचा
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में शनिवार को स्कूली वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय कैलाश चौहान की मौत हो गई। उनके पोते रजनीश को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह दुर्घटना...

मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील गेट के पास शनिवार को स्कूली वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 65 वर्षीय दादा की मौत हो गई, जबकि पोता बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दादा के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। साथ ही साथ परिजनों की तहरीर पर पुलिस वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है। साथ ही साथ चालक को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। रानीपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी 65 वर्षीय कैलाश चौहान अपने पोते 22 वर्षीय रजनीश चौहान के साथ शनिवार को बाइक पर सवार होकर तहसील पर आए थे। जैसे ही वह मुहम्मदाबाद गोहना तहसील गेट के पास अपनी बाइक तहसील के तरफ मोड़ रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार स्कूली वाहन ने बाइक सवार हो जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद बाइक सवार 65 वर्षीय कैलाश चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन के अगले हिस्से में फंसे बाइक को स्कूली वाहन घसीटते हुए 20 मीटर तक आगे ले गया। दुर्घटना में पोते रजनीश चौहान बाल-बाल बच गया। दुर्घटना की सूचना पाते ही मुहम्मदाबाद गोहना थाने की पुलिस टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस वाहन चालक अमरजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।