Grand Procession Celebrating Hanuman Jayanti in Town सैफनी में धूमधाम से निकली बालाजी की शोभायात्रा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGrand Procession Celebrating Hanuman Jayanti in Town

सैफनी में धूमधाम से निकली बालाजी की शोभायात्रा

Rampur News - श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने धूमधाम से भाग लिया, जिसमें देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 13 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
सैफनी में धूमधाम से निकली बालाजी की शोभायात्रा

श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर में शनिवार को श्री बालाजी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। डीजे की भक्तिमय धुनों और बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि के साथ निकली इस यात्रा में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा की शुरुआत नगर के कहारों वाले मोहल्ले से विधिवत पूजन और आरती के साथ की गई। यहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बालाजी की आरती उतारी और मंगल कामनाएं कीं। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मुहल्लों डेरा, जाटवान, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, धर्मशाला चौराहा व मंदिर मार्ग से होती हुई श्री बालाजी महाराज मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सम्मिलित देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। गणेश जी, हनुमान जी, राधा-कृष्ण, माता पार्वती, काली माता का अखाड़ा, सीता-राम, महंत जी, खाटू श्याम, बाबा का डोला, और बालाजी महाराज की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। झांकियों में कलाकारों द्वारा जीवंत प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें धार्मिक प्रसंगों का सजीव चित्रण देखने को मिला।

नगर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निभाई और जलपान एवं शीतल जल की व्यवस्था की। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हुए। सम्पूर्ण नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया और बालाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा।

शोभयात्रा में थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह, महंत शिवम, मास्टर महेश चन्द्र, विशाल वाल्मीकि, अमित शर्मा, डॉ किरपाल सिंह , डॉ.चन्द्रपाल सिंह, उमेश माली अरविन्द मौर्य आकाश श्रीमाली,प्रशान्त विपिन आदि भक्तगण मौजूद रहे। प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा शोभायात्रा के सफल संचालन हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।