जरूरत पड़ी तो 50 ट्रेनें और खुलेगी : डॉ. निशिकांत
देवघर में बस स्टैंड शिफ्टिंग के बाद बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल के चलते सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कई जगहों के लिए ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि अगर बस ऑनर्स ने शिफ्टिंग को नहीं माना,...

देवघर कार्यालय संवाददाता भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा है कि देवघर में बस स्टैंड शिफ्टिंग के बाद बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल के कारण उत्पन्न हालातों को देखते हुए देवघर से कई जगहों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है। अगर एसोसिएशन के लोग अपनी जिद पर अड़े रहते हैं तो यहां जरूरत पड़ने पर 50 ट्रेनें भी चलायी जा सकती हैं। देश में नरेंद्र मोदी की अगुवायी वाली सरकार है। यहां न किसी का दबाव झेला जाता है और ना ही दबाव दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बस ऑनर्स ने अगर शिफ्टिंग को स्वीकार करते हुए वहां से बसों का परिचालन शुरू नहीं कराया तो उन सभी जगहों के लिए ट्रेन सेवाओं की शुरूआत करा दी जाएगी, जहां के लिए बसें चल रही थी। उन्होंने कहा कि ट्रेन से यात्रा करने से यात्रियों को काफी राहत भी है। उन्हें काफी कम कीमत पर टिकट मिल जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि ट्रेन सेवा की शुरूआत होने के बाद यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं रह गयी है। आईएसबीटी का 2022 में उद्घाटन होने के बावजूद वहां स्टैंड शिफ्ट नहीं हो पा रहा था। पुराने स्टैंड के कारण एक सिंघानियां का मर्डर भी हो चुका था। अपराध की घटनाएं बढ़ रही थी। शहर के लोग सुरक्षित नहीं रह गए थे। ऐसे में स्टैंड शिफ्टिंग अति आवश्यक कदम था, जिसे उठाया गया। उन्होंने बस ऑनर्स एसोसिएशन से आग्रह किया कि वह आईएसबीटी से बसों का परिचालन शुरू करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।