Grand Celebrations of Hanuman Jayanti Across Multiple Towns मीरगंज में हनुमान जयंती पर निकली बाला जी की विशाल शोभायात्रा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsGrand Celebrations of Hanuman Jayanti Across Multiple Towns

मीरगंज में हनुमान जयंती पर निकली बाला जी की विशाल शोभायात्रा

Bareily News - शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मीरगंज, शाही, फतेहगंज पूर्वी, भुता, आंवला और शीशगढ़ में शोभा यात्राएं निकाली गईं। भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया और मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 13 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
मीरगंज में हनुमान जयंती पर निकली बाला जी की विशाल शोभायात्रा

मीरगंज, संवाददाता। कस्बा के बाला जी दरवार स्थल पर शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई। दरवार के नजदीक से बाला जी की शोभायात्रा शुरू हुई। नगर पंचायत चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य पति घनेंद्र कुमार गुप्ता ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में दर्जन भर आकर्षक झांकी शामिल हुईं। लोग हाथों में ध्वजा एवं धार्मिक निशान लेकर चल रहे थे। जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे लगा रहे थे।महिलाएं शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुईं। शोभायात्रा मोहल्ला ललितपुरी, रतनपुरी, डाकखाना चौराहा, सिरौली चौराहा, बिजली घर होते हुए हाइवे पर पहुंची। हाइसे शिवपुरी, मेवात, राजेंद्रनगर होकर शोभायात्रा बाला जी दरवार पर समाप्त हुई। लोगों ने जगह जगह शोभायात्रा कर पुष्पवर्षा की। महंत राम किशोर मौर्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शोभायात्रा पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकली। समापन पर भंडारा हुआ। शोभायात्रा में लव गुप्ता, सुषमा मौर्य, सतीश चंद्र, बब्लू, उमेश कुमार, हरिओम गुप्ता, सुदेश सिंह, अनुज पाण्डेय, ओमकार गंगवार, सोनू गुप्ता, अमर नाथ गुप्ता, रोहित पांडेय आदि श्रद्धालु शामिल रहे।

शाही में मनाई हनुमान जयंती

शाही। शनिवार को शाही में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली। लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प बर्षा की। शोभा यात्रा सिद्ध बाबा मंदिर व खजुरिया चौराहे होकर हनुमान मंदिर पहुंची । मंदिर पर भंडारा हुआ। ठाकुर द्वारा मंदिर, भिटोली के शिव मंदिर, अकसौरा के हनुमान मंदिर पर जयंती मनाई। कार्यक्रम में अनुरोध सिंह, शिवम शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, नरेश पंडित, प्रदीप मौर्य, सत्यपाल यदुवंशी] हरिराम चंद्रा, प्रधान वेदपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हनुमानजी जन्मोत्सव पर मन्दिरों में कराए भंडारे

फतेहगंज पूर्वी। शनिवार को प्रभु श्रीराम के भक्तों में सर्वश्रेष्ठ हनुमानजी के जन्मोत्सव पर मंदिरों पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा के साथ अखण्ड रामायण पाठ किया गया। विहिप के राजीव शर्मा, संजीव शर्मा, पंकज अग्रवाल, यशपाल सिंह रामु, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नगर के मंदिरों पर पण्डित उमेश चन्द्र शास्त्री द्वारा आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। नई कॉलोनी के बाला जी मन्दिर पर महंत चंद्रप्रकाश, पवन प्रजापति द्वारा अखण्ड पाठ के साथ जागरण के बाद हवन-पूजन कर भंडारे का आयोजन किया। दातागंज मार्ग पर भी अखण्ड पाठ के आयोजन के बाद नगर के पंडित उमेश चन्द्र शास्त्री द्वारा हवन-पूजन करवाकर आयोजक रवि प्रकाश मिश्रा, टीटू अग्रवाल, राजीव गुप्ता, द्वारा भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया।

भुता किया हनुमान चालीसा का पाठ

फरीदपुर। भुता के केसरपुर गांव के शिव गंगा मंदिर में हिंदू जागरण मंच की ओर से हनुमान चालीसा के पाठ किया गया। जिला अध्यक्ष अरुण फौजी ने लव जिहाद के बारे में बताया। तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। कुछ नव कार्यकर्ताओं को संगठन में शामिल किया गया। जिसमें वेद पाल, सूरजपाल सागर, आशीष पटेल, होतम वाल्मीकि, चंद्रपाल सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं को बिथरी चैनपुर ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में आकाश, अरविंद, देवेंद्र, हिमांशु पटेल उपस्थित रहे। 

हर्षोल्लास से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

आंवला। नगर तथा आसपास के क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नगर के पुरैना मंदिर तथा ढिलबारी बालाजी मंदिर पर सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा पाठ किया गया। साथ ही भंडारा भी हुआ। ढिलबारी बालाजी धाम मंदिर पर महंत बिरजू दास महाराज, सुरेश गर्ग, मनोज खंडेलवाल, प्रवीण माहेश्वरी, दिलीप माहेश्वरी, तोरपाल प्रधान, कन्हैयालाल आदि मौजूद रहे।

आंवला में राष्ट्र को नशा मुक्त करने की ली शपथ

नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर चालीसा का पाठ हुआ तथा राष्ट्र को नशा मुक्त करने के लिए छात्र- छात्राओं ने शपथ ली। प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान, शिरोमणि शर्मा, सुधांशु गुप्ता, मुन्नालाल गंगवार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज सिंह, अखिल गुप्ता, सतीश कुमार सिंह, रामनारायण शुक्ला, आचार्या कमलेश मौर्य, सुधा शर्मा, अंजू सिंह आदि मौजूद रहीं।

हनुमान जयंती मनाई

शीशगढ़। शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों पर बजरंगबली का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कस्बा एवं गांवों के मंदिरों पर सजावट की गई। मोहल्ला भम्मसेन,शिव मंदिर पर भक्तों ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। प्रदीप माली, विक्रम राजपूत मूलचंद राजपूत,पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।