Literary Festival Celebrates Launch of Ram Babu Nirav s Sixth Novel in Pupuri ‘तिष्यरक्षिता उपन्यास का किया लोकार्पण, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLiterary Festival Celebrates Launch of Ram Babu Nirav s Sixth Novel in Pupuri

‘तिष्यरक्षिता उपन्यास का किया लोकार्पण

पुपरी में नीरव साहत्यि परिषद और प्रगतिशील लेखक संघ के सहयोग से साहत्यिोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में रामबाबू नीरव के छठे उपन्यास 'तष्यिरक्षिता' का लोकार्पण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
‘तिष्यरक्षिता उपन्यास का किया लोकार्पण

पुपरी। पुपरी में नीरव साहत्यि परिषद, प्रगतिशील लेखक संघ एवं हन्दिी-उर्दू एकता मंच के तत्वावधान में रविवार को साहत्यिोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुपरी के ख्यातप्रिाप्त एवं दल्लिी सरकार के द्वारा मोहन राकेश से सम्मानित रामबाबू नीरव के कलम के रचित छठे उपन्यास तष्यिरक्षिता का लोकार्पण किया गया। स्वतंत्र शांडल्यि ने नीरव के व्यतत्वि पर प्रकाश डाला। वहीं रामबाबू नीरव ने अपने उपन्यास के कथ्य को प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. दशरथ प्रजापति थे। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरष्ठि साहत्यिकार भगवती चरण भारती व संचालन डॉ. मीनाक्षी मीनल, यूएस करुणाकर, राहुल चौधरी और गौतम कुमार वात्स्यायन ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में विशष्टि अतिथियों में डॉ. मनोज कुमार, नैना साहु, डॉ. उमेश कुमार शर्मा, डॉ. प्रमोद प्रियदर्शी, शिवशंकर सिंह, दिनेशचंद्र द्विवेदी के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।