भारत भेजी जा रही चाइनीज सेब नेपाल में जब्त
सोनबरसा में नेपाल पुलिस ने चाइनीज सेव से भरे ट्रक को जब्त किया, जो भारत भेजे जा रहे थे। ट्रक को बरहथवा नगरपालिका के पास जांच के दौरान रोका गया। जब्त सेव की कीमत 14 लाख 40 हजार नेपाली रुपये है। चालक...

सोनबरसा। सीमावर्ती नेपाल सीमा से भारत भेजने की उद्देश्य से चाइनीज सेव से लदे ट्रक को सर्लाही पुलिस ने कब्जे में लिया है। बरहथवा नगरपालिका वार्ड 11 हीरापुर बैराज के समीप नेपाल पुलिस ने शक के आधार पर एक ट्रक को जांच के लिए नया रोड-मधुबनी सड़क खंड में रोका गय। जिला पुलिस कार्यालय सर्लाही मलंगवा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भंसार की चोरी कर सेव लदी ट्रक को नेपाल से भारतीय सीमा की ओर ले जाया जा रहा था। जब्त सेव की कीमत 14 लाख 40 हजार नेपाली रुपये आंकी गई हैं। वहीं चालक परसा जिला के हीरा भवानीपुर वार्ड दो निवासी 36 वर्षीय संजय चौधरी को हिरासत में लेकर सेव समेत ट्रक को आवश्यक कार्रवाई के लिए राजस्व कार्यालय पथलैया भेजे जाने की जानकारी सर्लाही मुख्यालय डीएसपी सरोज राई ने दी है। सूत्रों का दावा है कि सर्लाही सीमा से बड़ी मात्रा में चाइनीज सेब की तस्करी कर भारत भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।