वर्षो से अतिक्रमित सड़क को मुक्त कराने के लिए चला बुलडोजर
बथनाहा के सहियारा गांव में पुलिस-प्रशासन की टीम ने वर्षों से अतिक्रमित सड़क को जेसीबी की मदद से हटाया। स्थानीय प्रशासन ने सीओ अमरदीप कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की, जिससे आवागमन सुचारू हुआ।...

बथनाहा। सहियारा गांव के वार्ड नौ स्थित वर्षो से अतिक्रमित सड़क को शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने सख्ती के साथ अतिक्रमण हटावाया। इस दौरान जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया। सदर एसडीओ के निर्देश पर हरकत में आयी स्थानीय प्रशासन ने सीओ अमरदीप कुमार के नेतृत्व में सहियारा थाना पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंची। पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की सूचना के बाद भी किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से वर्षों पूर्व से बंद पड़े सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसे आवागमन सुचारू कराया गया। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सहियारा पंचायत के वार्ड 09 स्थित साहू टोला के कुछ लोगों द्वारा सरकारी सोलिंग सड़क में लगे इट को उखाड़ कर जलावन घर बनाकर ग्रामीण सड़क को बंद कर दिया गया था। जिससे दो वर्ष पूर्व से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों का रास्ता पूर्ण रूप से बंद पड़ा था। जिसे लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। आवागमन में हो रही कठिनाई को देखते हुए एक वर्ष पूर्व ग्रामीण रामकृत महतो द्वारा एक आवेदन सीओ को देकर ईना साह, रमाशंकर साह, चंद्रदेव राय, रामसेवक राय सहित आधा दर्जन लोगों के द्वारा की गई अतिक्रमित सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का गुहार लगायी थी। जिसपर प्रशासन ने एक्शन लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।