चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो धराये
सुप्पी में पुलिस ने शनिवार को सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो चोर मोटरसाइकिलों के साथ दो बाइक चालकों को पकड़ा। दोनों की पहचान कुणाल कुमार सिंह और चन्दन कुमार सिंह के रूप में हुई।...

सुप्पी। थानाध्यक्ष ने पुलिस जवानों के साथ शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ के सुप्पी हाई स्कूल मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बाइक चालक को पकड़ा। जिसकी पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के जमला गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह एवं चन्दन कुमार सिंह के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष विष्णुदेव ने बताया कि बाइक चोरी कांड के विरुद्ध सुप्पी थाना में रविवार को एफआईआर दर्ज की गयी। जिसमें गिरफ्तार बाइक चोर कुणाल कुमार सिंह एवं चन्दन कुमार सिंह को आरोपित करते हुए न्यायिक हिरासत में रविवार को सीतामढ़ी भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।