हत्यारोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार
कन्हौली पुलिस ने हत्या के आरोपितों को आत्मसमर्पण कराने के लिए डुगडुगी बजाकर प्रचार किया। अगर आरोपित हाजिर नहीं होते हैं, तो पुलिस उनके घर की कुर्की करेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मड़पा गांव के...

सोनबरसा। कन्हौली पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपितों को आत्मसमर्पण कराने के लिए सोमवार को डुगडुगी बजाकर प्रचार किया। आरोपित हाजिर नही हुए तो डुगडुगी बजाकर आरोपितों के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ इक्कट्ठी कर शीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देते हुए इश्तेहार चिपकाया। परिजनों को हिदायत दी कि अगर आरोपित हाजिर नही होते है तो अगली बार न्यायालय के आदेश पर पुलिस उनके घर की कुर्की करेगी। कन्हौली थानाध्यक्ष सन्टिू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव में दो फरार आरोपितों घर छापामारी की गई। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उसके घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया। थानाध्यक्ष सन्टिू कुमार ने बताया कि मड़पा गांव निवासी मो. शातिर के पुत्र एनायतुल्ला पर 11 जून 2023 को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में कांड संख्या 98/23 दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।