Sadar Hospital Launches DNB Diploma Course in Anesthesia Approved by NBE सदर अस्पताल में डीएनबी डिप्लोमा कोर्स में एनेस्थीसिया विषय की होगी पढ़ाई, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSadar Hospital Launches DNB Diploma Course in Anesthesia Approved by NBE

सदर अस्पताल में डीएनबी डिप्लोमा कोर्स में एनेस्थीसिया विषय की होगी पढ़ाई

सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में जल्द ही डीएनबी डिप्लोमा कोर्स में एनेस्थीसिया विषय की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इस कोर्स की मंजूरी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने दी है। अस्पताल में एनेस्थेटिक्स विभाग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 12 March 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में डीएनबी डिप्लोमा कोर्स में एनेस्थीसिया विषय की होगी पढ़ाई

सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में अब जल्द डीएनबी डिप्लोमा कोर्स में पीडिया व गायनी के अलावे एनेस्थीसिया विषय की पढ़ाई शुरु होने वाली है। जिसकी मंजूरी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) नई दिल्ली के द्वारा दे दी गयी है। इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक विजय चन्द झा ने दी है। उन्होंने कहा अस्पताल में डीएनबी कोर्स में पीडिया एवं गायनी विभाग के बाद अब एनेस्थेटिक्स विभाग में भी दो सीट मिलने वाली है। इस बावत बीते दिन राज्य स्वास्थ्य समिति की दो सदस्यीय टीम सदर अस्पताल का जायजा लिए थे। टीम के डॉ.प्रभाकर कुमार एवं नीलाभ कुमार ने पूरे अस्पताल का गहन निरीक्षण कर अस्पताल का होने वाली असेसमेंट की तैयारी का जायजा लिया था। वहीं मंगलवार को कायाकल्प वर्ष 2024- 2025 का फाइनल असेसमेंट को लेकर नेशनल असेसरों ने गहन निरीक्षण किया गया।

अस्पताल का किया गया मूल्यांकन: अस्पताल के कायाकल्प वर्ष 2024- 2025 का फाइनल असेसमेंट को लेकर नेशनल असेसर डॉ.प्रियंका, डॉ.ज्ञानेन्द्र के अलावे डीसीक्यूए की टीम ने अस्पताल का गहन निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। जहां अस्पताल के थीमेटिक एरिया ए से लेकर एच तक का गहन जांच की गयी। असेसरों ने अस्पताल के बाहरी एवं भीतरी परिसर के व्यवस्थाओं को बारीकी से मूल्यांकन किया। साफ-सफाई से लेकर दवा भंडारण व वितरण की जांच की गयी। मरीज से पूछताछ किया गया। जिसके बाद कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट को लेकर मूल्यांकन किया गया। असेसरों ने बताया मूल्यांकन गोपनीय रखी जाती है। जिसका प्रतिवेदन विभाग को गोपनीय रुप से दिया जाता है। मौके पर उपाधीक्षक डॉ.सुधा झा के अलावे अस्पताल के विभिन्न विभाग के चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे।

एनबीई टीम का होगा भौतिक निरीक्षण : राज्य के टीम से आए अधिकारियों ने बताया एनेस्थीसिया विषय की पढ़ाई को लेकर सदर अस्पताल में जल्द नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के टीम के द्वारा जायजा लिया जाएगा। जहां अस्पताल में शल्य चिकित्सा के दौरान दिए जाने वाले एनेस्थीसिया के कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। जहां मूल्यांकन के अंक के आधार पर पाठ्यक्रम शुरु करने की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सदर अस्पताल में नेशनल कोटा से डीएनबी कोर्स में डॉ.अभय वारश्रेय नामांकित हैं। साथ ही स्त्री एवं प्रस्तुती विभाग में दो एमबीबीएस छात्रों का नामांकन जून 2025 में किया जाएगा। मौके पर पीडिया विभाग के एचओडी डॉ.हिमांशु शेखर, एनेस्थेसिया के डॉ.परवेज अली,डॉ.मनोज कुमार,डॉ.शोभा कुमारी, अस्पताल प्रबंधक व अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।