विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने लोगों का मोहा मन
सीतामढ़ी में एसआईटी टेक कृति 2025 महोत्सव का दूसरा दिन तकनीकी प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। आईिडयाथॉन, निबंध लेखन, टाउन प्लानिंग, टेक क्विज, ई-गेमिंग, आर्ट गैलरी और योग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों...

सीतामढ़ी। एसआईटी सीतामढ़ी में ‘ एसआईटी टेक कृति 2025 के दूसरे दिन तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) में चल रहे तीन दिवसीय तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को विविध रचनात्मक, तकनीकी और बौद्धिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में आईिडयाथॉन, निबंध लेखन, टाउन प्लानिंग, टेक क्विज, ई-गेमिंग, आर्ट गैलरी, योग प्रतियोगिता व ब्रिज-ओ-मेनिया आदि प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आईिडयाथॉन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नवाचार पर आधारित विचारों को प्रस्तुत किया। पहले चरण में पिचिंग और दूसरे में प्रोटोटाइप प्रदर्शित किए गए। इस प्रतियोगिता का संयोजन चंद्रवर्ण कुमार, इशा कुमारी और नविका झा ने किया। वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने समसामयिक विषयों पर विचारशील लेखन प्रस्तुत किया। इसका संचालन अफजल इस्लाम, पुष्पांजली, अन्नू कुमारी ने किया।
टाउन प्लानिंग प्रतियोगिता फैकल्टी लाउंज में आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने स्मार्ट शहरों की योजनाएं प्रस्तुत कीं। इसका संयोजन ओसामा शहाब, अभिषेक कुमार रजक, मोहित कुमार और घनश्याम कुमार ने किया। टेक क्विज प्रतियोगिता का संचालन रिया सिंह, आयुष सिंह व अनुज कुमार कर्ण ने किया। इसमें प्रतिभागियों ने तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन किया।
ई-गेमिंग प्रतियोगिता बीजीएमआई व फ्री फायर गेम्स के क्वालिफायर राउंड खेले गए। इसका संचालन अमानुल्ला, सचिन कुमार झा, हिमांशु कुमार व प्रथम कुमार ने किया। बताया गया कि फाइनल मुकाबला 24 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। आर्ट गैलरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगों और कल्पनाओं से सामाजिक व तकनीकी विषयों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। इसका संयोजन रितेश राज, अंशु कुमार व चंदन कुमार ने किया। वहीं योग प्रतियोगिता में छात्रों ने योगासन और मानसिक संतुलन का प्रदर्शन किया। आयोजन सन्नी कुमार चौधरी, अंशु कुमार व दिनबंधु कुमार के नेतृत्व में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।