SSB Seizes 172 Kg Rudraksha Smuggled from Nepal Five Arrested एसएसबी ने 172 किलो रुद्राक्ष के साथ पांच को पकड़ा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSSB Seizes 172 Kg Rudraksha Smuggled from Nepal Five Arrested

एसएसबी ने 172 किलो रुद्राक्ष के साथ पांच को पकड़ा

नवाही बीओपी के एसएसबी जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 172 किलो रुद्राक्ष को जब्त किया और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार की तलाशी ली गई, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 11 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
एसएसबी ने 172 किलो रुद्राक्ष के साथ पांच को पकड़ा

सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर कार में लादकर लायी जा रही 172 किलो रुद्राक्ष को जब्त करते हुये नवाही बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार को नवाही पेट्रौल पंप से पश्चिम एनएच 227 पर पांच तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई अशोक कुमार जवान कुलबीर व मनोज कुमार सीमा पर गश्त लगा रहे थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर जांच अभियान चलाया। इसी दौरान जवानों ने नेपाल की ओर से आ रही कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार से भारी मात्रा में रुद्राक्ष मिले। जब उसकी कागजात मांगी गयी तो किसी ने कुछनहीं दिया। जिसके बाद कार पर सवार पांचों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। जवानों द्वारा गिरफ्तार किये गये कार पर सवार तस्कर की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी स्व रामनंदन मंडल के पुत्र गौरी मंडल, रामबाबू साह के पुत्र राजू साह, दिनेश साह के पुत्र राजा कुमार, सुरेश ठाकुर के पुत्र चंदन कुमार व रामसेवक साह के पुत्र मिंटू साह के रूप में हुई है। नवाही बीओपी के जवानों ने जब्त रुद्राक्ष व कार (बीआर 06 बीजी- 9952) को भिट्ठामोड़ एसएसबी कैंप के हवाले कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।